5 साल की लड़की स्कूल जाने से तुरंत पहले लगाने लगी सपना चौधरी जैसे ठुमके, घरवाले भी बैठकर लगे देखने
एक छोटी सी बच्ची ने स्कूल जाने से तुरंत पहले ही ऐसे ठुमके(Cute Little Kid Dance) लगाने शुरू कर दिए कि घरवाले भी बैठकर देखने लगे. इस बच्ची ने हरियाणवी डांसर सपना चौधरी(Sapna Choudhary Dance Videos) जैसे ठुमकों से सबका मन मोह लिया. वीडियो देख आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे. यहां देखें वीडियो.