कुंडी मार कर कार के इंजन में बैठा था 6 फुट का अजगर, वीडियो देख थम जाएंगी सांसे
हमें कभी भी बाहर जाना होता है तो सीधा कार में बैठ जाते हैं बिना चेक किए हुए कि कही गाड़ी में कुछ है तो नहीं लेकिन जरा सोचिए की जिस गाड़ी में आप बैठे हैं उसके अंदर अजगर हो तो क्या होगा. जी हां सोशल मीडिया पर इस वक्त ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली में एक कार के अंदर 6 फुट का लंबा अजगर छिपा बैठा था. जिसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. देखें वीडियो...