60 साल के अंकल ने भीड़ के सामने किया `तितलियां वर्गा`पर ऐसा डांस, लोग बोले-ओरिजिनल से अच्छा है
सोशल मीडिया पर हर दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहा है. अब इसी वीडियो में देखिए कि कैसे एक बुजुर्ग आदमी सुपरहिट गाने तितलियां वर्गा पर गजब एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रहे हैं. उनका डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आप भी देखें