सूरत की सड़कों पर चलती दिखी अकल्पनीय Electric Ring Bike, 65 साल के बुजुर्ग अंकल का करिश्मा रातों-रात इंटरनेट पर वायरल
सूरत से ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. 65 साल के अंकल ने ऐसा करिश्मा कर दिया जो रातों-रात इंटरनेट पर वायरल हो गया. कार रिपेयर करने वाले इन अंकल ने एक अकल्पनीय इलैक्ट्रिक रिंग बाइक बनाई है, जो वह खुद चलाते हुए भी नजर आए. देखें वीडियो.