सैड सॉन्ग पर अंकल ने किया इतना फनी डांस कि लोगों का हजम करना हुआ मुश्किल, समझ नहीं आया रोएं या हंसे
सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोगों में होड़ सी मची हुई है. अब इसी वीडियो को देखिए जिसमें एक बुजुर्ग आदमी सुपरहिट पंजाबी सॉन्ग तितलियां पर डांस करता नजर आ रहा है. आदमी बड़े ही फनी तरीके से गाने की एक-एक बीच पर एक्ट कर रहा है. आप भी देखें ये वायरल डांस वीडियो