9 साल से भी छोटी बच्ची ने सपना चौधरी के गाने पर किया डांस, लोग बोले-पूरे स्कूल में NO-1 परफॉर्मेंस
छोटी बच्चियों की डांस परफॉरमेंस (Dance Performance) काफी वायरल हो रही है. हर दिन किसी न किसी गाने पर वीडियो देखने को मिलता है. इस वीडियो में 5 साल (5year girl dance video) से भी छोटी बच्ची ने सपना चौधरी के गाने पर डांस करते नजर आ रही है, जिसको देखकर लोग बोले-पूरे स्कूल में NO-1 परफॉरमेंस