इसे कहते हैं आ बैल मुझे मार! खुद ही मौत से भिड़ गया 20 साल का लड़का, देखकर हो जाएंगे इमोशनल
Boy and buffalo: आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जो आपकों हंसाने के साथ-साथ कई बार इमोशनल भी कर देते हैं. अब जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर भी लोगों की कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया है. कुछ लोगों को ये वीडियो काफी फनी लगा तो साथी ही इसमें दिखाई देने वाले लड़के पर तरस भी खा रहे हैं. वीडियो में एक लड़का मस्ती में स्कैटिंग करता दिख रहा है. लेकिन इस दौरान उसका सामना कुछ भैंसों से हो जाता है जिसके बाद लड़के का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो भैंस पर ही गिर पड़ता है. आप भी देखें