Aaradhya Bachchan ने मां को लेकर स्पीच में खोले कई राज, सुनकर Aishwarya को नहीं हुआ यकीन
'चंद छुपा बादल में' जब भी ये गाना बजता है सबसे पहले जहन में ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सामने आता है. उनकी खूबसूरती को देश में अक्सर चांद से कंपेयर किया जाता है लेकिन उस चांद में तो दाग है मगर ऐश्वर्या की खूबसूरती बेदाग है. उनके सामने किसी का कोई मुकाबला नहीं. एक्ट्रेस 1 अक्टूबर को 50 साल की हो गई. एक मौके पर उन्होंने मीडिया के साथ अपना जन्मदिन मनाया और साथ ही बर्थडे केक भा काटा. सोशल मीडिया पर इस वक्त ये वीडियो वायरल हो रहा है जो उनकी बेटी आराध्या बच्चन का है. मां के लिए आराध्या ने बहुत प्यारी स्पीच दी. आप वीडियो में देखेंगे कि वो बता रही हैं कि कैसे उनकी मां दुनिया की मदद कर रही है. हम सबकी मदद कर रहा है. और वो बस इतना कहना चाहती है कि वो जो कर रहे हैं वह रियल में अविश्वसनीय है". आराध्या की स्पीच सुनकर ऐश्वर्या हैरान रह गई. देखें ये वायरल वीडियो...