OMG! पिंजरे के अंदर बैठे टाइगर को `बाहरवाली` बिल्ली मौसी ने डराया, फिर क्या एक मिनट में निकाल दी सारी हवा...
बिल्ली मौसी से कौन नहीं डरता यार. सबकी हवा निकाल देती हैं ये एक मिनट में. चाहे सामने फिर किंग कोबरा हो या जंगल का राजा. इनकी शैतानी से हवा टाइट हो जाती है. अब देखिए टाइगर के साथ बैठी थी तो अचानक उसी बेचारे को डरा दिया. देख आप भी हंस-हंसकर गिर पड़ेंगे.