सीमा हैदर के बाद पाकिस्तानी जवारिया खानम ने प्यार में लांघी सहरद, वीडियो हुआ वायरल
सीमा हैदर के बाद पाकिस्तान से एक और लड़की ने भारत की धरती पर कदम रख दिया है. प्यार में सहरद पार कर जवारिया खानम नाम की लड़की अपने मंगेतर समीर खान से शादी करने के लिए मंगलवार को अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पार कर आ चुकी हैं. वो कहते हैं प्यार की कोई सीमा नहीम होती है. इस कपल ने इस बात को सिद्ध कर दिया है. सोशल मीडिया पर इस जोड़े का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. देखें आखिर क्या कहा वीडियो में...