अघोरी साधु की कठिन तपस्या! जटाओं में हुक फंसा कर सालों से हवा में लटके हैं बाबा
Aug 29, 2023, 04:42 AM IST
Aghori Sadhana: भगवान शिव की साधना में लीन रहने वाले अघोरियों का जीवन काफी कठिन होता है. उनके जीवन से ज्यादा कठिन उनकी तपस्या होती है जो हर किसी के बस की बात नहीं है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अघोरी बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपनी जटाओं में हुक फंसा कर सालों से हवा में लटक रहे हैं.