फ्लाइट के आसमान में पहुंचते ही इंजन से निकलने लगी आग, यात्रियों की हालात हुई खराब, भगवान को करने लगे याद
Aug 19, 2023, 11:54 AM IST
आप देख सकते हैं कि एक विमान के इंजन में उस समय आग लग गई, जब वह आसमान में पहुंच गया. आग लगने के बाद उसमें बैठे सभी यात्री घबरा गए. दरअसल, बताया जा रहा है कि यह वीडियो अमेरिका की फ्लाइट का है, जो टेक्सास से मैक्सिको जा रही थी.