Akshay Kumar का फंकी बैग बना चर्चा का विषय, आंखों में लगी है LED डिस्प्ले; खरीदने में 1 महीने की सैलरी भी पड़ जाएगी कम
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना अक्की का ये ड्रैगन आंखों वाला बैग. जिसकी कीमत 30 हजार रुपए है. खास बात यह है कि इस बैग पर LED डिस्प्ले लगा हुआ है. जिसकी पलकें झपकती भी है. आप भी देखिए 1 महीने की सैलेरी से भी ज्यादा कीमत वाला अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का ये बैग.