VIDEO: दुनिया की सबसे ऊंची Zipline पर ऊंट का हैरतअंगेज कारनामा, देख आंखों पर नहीं होगा विश्वास
सोशल मीडिया पर एक ऊंट का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो यूएई का है जहां दुनिया की सबसे ऊंची जिपलाइन है. इस जिपलाइन पर ऊंट गजब के करतब दिखा रहा है. बता दें कि यह ऊंट असली नहीं है बल्कि वीडियो कंप्यूटर जेनरेटेड इमेज के जरिए ऐसा किया गया है. यह एनिमेशन है असली ऊंट नहीं है.