गजब! हैंडपंप में नीचे से पानी निकल रहा है और ऊपर से आग, आश्चर्यचकित दृश्य देख उड़ जाएंगे होश
वाह भाई वाह! मौज कर दी..क्यों ? ये मत पूछो यार बस वीडियो देखो. ऐसी वीडियो कम ही देखने को मिलती है. सोशल मीडिया पर छाया नलके का ये वीडियो. दरअसल इस नलके में ऊपर से आग निकल रही है और नीचे से पानी. ये अनोखा वीडियो देख लोग बोले- भाई के 2 पैग ज्यादा हो गए रात को.