समुद्र में 16 फीट नीचे बना है ये होटल, खूबसूरती ऐसी कि पहाड़ के शौकीनों का भी बदल जाए मन; चौंका देगी एक दिन की स्टे कीमत
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा(Anand Mahindra) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो समुद्र तल से लगभग 16 फीट नीचे बने 'अंडरवॉटर होटल' का है. इसकी खूबसूरती आपको भी मोह लेगी. दिलचस्प बात यह है कि यहां एक रात रुकने की कीमत करीब-करीब 41 लाख रुपए है. देखें वीडियो.