डेढ़ शाना बन रहा था शख्स, गुस्साए बैल ने मारा ऐसा सींग; करा दी हवाई सैर VIDEO VIRAL
गुस्सैल सांड से पंगा लेना एक शख्स को भारी पड़ गया. सांड ने ऐसी पटखनी दी कि जिंदगी भर उसे याद रहेगी. अपने सींगों से सांड ने ऐसा हवा में उछाला कि वहां मौजूदा लोगों के होश उड़ गए. देखें ये वायरल वीडियो...