Elephant Viral: रात के अंधेरे में हाथी से भिड़ गया गेंडा, फिर क्या गजराज ने पटक-पटक कर पीटा..ला दी अकल ठिकाने...
हाथी से एक बार कोई भिड़ गया तो वो उसको नानी याद दिलाकर ही मानता है. अब रात के अंधेरे में छोटा सा गेंढा हाथी से लड़ने पहुंचा तो हाथी ने उसको पटक-पटककर खूब पीटा. अपनी सूंड से उठाकर ही घूमा दिया. वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप.