हाथियों के तालाब में पानी पीने आया टाइगर तो देख ठनका उनका माथा, हाथी ने लगवा दी ऐसी दौड़ बिना आगे-पीछे देख भागा...
हाथियों का गुस्सा देखा है कभी??? अगर नहीं तो अब देख लो. दरअसल कहानी ये है कि हाथियों के तालाब में टाइगर पानी पीने आ रहा था तभी अचानक देखकर वहां खड़े एक हाथी का माथा ठनक गया और टाइगर को दौड़ा दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल.