Python Scary Video: गुस्साए अजगर ने दबोच लिया युवक का गला... छुड़ाने आए दो युवक फिर भी नहीं छुटा....
May 25, 2023, 13:12 PM IST
Python Scary Video: अजगर में हालांकि जहर नहीं पाया जाता है, लेकिन यह बड़े-बड़े जानवरों को अपने शरीर में लपेट लेता है और उनका दम घुटने से मौत के घाट उतार देता है.... आप देख सकते हैं कि शख्स उस अजगर को छेड़ रहा था. इससे अजगर को इतना गुस्सा आता है कि वह शख्स की गर्दन को अपने शरीर में लपेट लेता है...