Dog को CPR देते हुए कभी देखा है? वीडियो देख स्क्रीन से न हटाने पर हो जाओगे मजबूर
आकांक्षा Fri, 21 Jul 2023-2:27 am,
डॉगी का इंसान को CPR(Cardiopulmonary Resuscitation) देते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, यह वीडियो मेड्रिड पुलिस की तरफ से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को देखकर आपका भी मन नहीं भरेगा. देखें वीडियो.