अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है! टाइगर के बच्चे के साथ भिड़ गया छोटा सा पप्पी, जमीन पर लेटाकर की खूंखार फाइट...
Dog Attack on Tiger: सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई कुत्ते के बच्चे और टाइगर के बच्चे की फाइट. वीडियो में छोटे से पप्पी ने टाइगर को लेटा लेटा कर मारा. वीडियो देख यूजर्स ने किए कई फनी कमेंट्स बोले- अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है.