आइला! खाली पड़ी थी जमीन लेकिन शख्स ने फिर भी पेड़ पर पार्क कर दी गाड़ी, देख चकरा जाएगा दिमाग
गजब! सोशल मीडिया पर रील स्क्रोल करते हुए ये वीडियो तो आपने पक्का देखा होगा. जिसमें ये गाड़ी किसी ने पेड़ के ऊपर लटका दी. अब ये चलान न कटे इससे बचने के लिए ऐसा किया या फिर चोर से बचने के लिए. ये तो भगवान भरोसे कोई छोड़ गया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. अब देखिए और आप बताइए आपकी इस आविष्कार के बारे में क्या राय है.