हाथी के बच्चे ने नाच-नाच कर बना दिया माहौल, वीडियो पर टूट पड़े यूजर्स!
बच्चे बेहद क्यूट होते हैं फिर चाहे वो इंसान के हों या जानवर के! इन बच्चों की प्यारी हरकते देखकर कभी-कभी उन पर जमकर प्यार आता है. अब इस हाथी के बच्चे को ही देख लीजिए. सोशल मीडिया पर इस वीडियो में हाथी का बच्चा मस्त-मगन होकर नाच रहा है. वायरल वीडियो देखकर लोग काफी खुश हो रहे हैं और यूजर्स का प्यार इस पर व्यूज बनकर बरस रहा है. जिसने भी इस वीडियो को देखा वो हाथी के बच्चे की हरकतों का दीवाना हो गया. आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो...