`हाय दईया`..आंटी की लहंगा-चोली चुराकर पहनी फिर घूम-घूमकर नाचे अंकल, जमीन पर लेट-लेटकर दी गजब की परफॉर्मेंस
Old Uncle Dance: आए दिन कई रंगीले अंकल्स की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. अब एक नया वीडियो वायरल हुआ है जिसमें अंकल जी लहंगा-चोली पहनकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. आप भी देखिए अंकल का ये वीडियो. जोर-जोर से हंसने के लिए बस रेडी रहिएगा.