बौने जीजा ने किया जमीन पर लेटकर नागिन वाला डांस, लोगों ने कहा- ये तो शुरु होते ही खत्म हो गया
सोशल मीडिया पर अतरंगी वीडियो रातों रात वायरल हो जाते है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां ये बौना जीजा अपने साले के बहुत कहने पर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. इनका डांस देख हंसी से लोट पोट हो जाएंगे. देखें वीडियो...