हाइवे पर भाभी ने पीले सूट में किया कातिल डांस, ठुमकों ने गाड़ियों की रफ्तार भी कर दी स्लो; हुई खूब तारीफ
इंटरनेट पर डांस वीडियो(Dance Videos) की भरमार है. रोजाना कितने सारे वीडियो वायरल(Viral Dance videos) होते रहते हैं. इस वीडियो में एक भाभी(Bhabhi Dance Videos) ने हाइवे पर ही डांस शुरू कर दिया. उनका हरियाणवी गाने(Famous Haryanvi Songs) पर परफॉरमेंस देख वहां से गुजर रहे लोगों ने गाड़ियों की रफ्तार भी स्लो कर ली. उनके डांस की जमकर तारीफ भी हो रही है. आप यहां देखें वीडियो.