छोटे बच्चों वाली साइकिल पर लड़के ने खड़े होकर फहराया तिरंगा, मिनटों में हुआ वायरल; देख गर्व से भर गए लोग
सोशल मीडिया पर बेहद ही अद्भुत वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़का साइकिल पर खड़े होकर बैलेंस बनाकर भारत का झंड़ा फहरा रहा है. वीडियो मिनटों में वायरल हुआ तो देख भावुक हुए लोग. कर दी बच्चे की जमकर वाहवाही.