पुलिस की नाक के नीचे से लड़का स्टंट मारता हुआ ले गया बाइक, देख बोले लोग- लगता है जिंदगी से बहुत दुखी है भाई
आज-कल बाइक पर स्टंट करने वालों की तादात बढ़ती ही जा रही है. अब इसी वीडियो में देख लीजिए कि कैसे रात को एक लड़का बाइक पर स्टंट करता दिखाई दे रहा है. मजे की बात है कि वहां से एक पुलिस की गाड़ी भी गुजर रही थी.