दुल्हन ने घोड़ी पर चढ़कर किया डांस, तभी फिसला पैर और अपने साथ-साथ दूल्हे को भी पटक डाला, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
Bride Video: आजकल रील्स बनाने का शौक सभी को है. ठीक इसी तरह वीडियो में जो दुल्हन है उनको भी रील्स बनाने का भी शौक है. अपने ही शादी में रील्स बनाते नजर आ रही है. लड़की ने घोड़ी पर चढ़कर डांस करते नजर आ रही है. डांस करते-करते लड़की का पैर फिसला और वो अपने दूल्हे के साथ गिर गई. वीडियो देख नहीं रोक पाएगे हंसी..