वायरल हुई स्टंटबाज दुल्हन! वेडिंग फोटोशूट कराने दूल्हे की छाती पर चढ़ गई; देख उड़ जाएंगे होश
Stuntbaaz Dulhan: सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये स्टंटबाज दुल्हन. जिसने लहंगे में ऐसा बवाल फोटोशूट कराया कि सोशल मीडिया पर खलबली मच गई. वीडियो पर लोगों ने जमकर मौज भी ले ली. एक से एक कमेंट कर उड़ाया मजाक. आप भी देखिए दूल्हे की छाती पर चढ़कर फोटोशूट कराने वाली ये दुल्हन.