बब्बर शेर पर `मौत` बनकर टूट पड़ा जंगली भैंसा, पटक-पटककर किया अधमरा; देखें दिलचस्प वीडियो
Sep 01, 2023, 02:12 AM IST
Buffalo And Lion Fight Video: शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, लेकिन एक भैंसा जंगल के राजा पर कुछ इस तरह गुस्साया कि सीधा उनके झुंड में घुस गया और साथी शेरों के सामने जंगल के राजा को उठा-उठाकर पटकने लगा. जब भैंसा ऐसा कर रहा था तब वहां खड़े किसी भी दूसरे शेर की हिम्मत भैंसे पर धावा बोलने की नहीं हुई. देखें दिलचस्प वीडियो...