Lion Buffalo Video: भैंसे ने तीन-तीन बब्बर शेरों के सामने नहीं मानी हार! सींग से हवा में उठाकर ऐसा पटका, जंगल के राजा को आ गई नानी याद
Lion Buffalo Video: इस वीडियो में एक जंगली भैंसा अपनी जान बचाने के लिए अकेले तीन शेरों से लड़ता नजर आ रहा है. जबकि शेर उसे मारने की हर संभव कोशिश करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, भैंस आखिर तक हार नहीं मानता... ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं...