Viral Video: सांड़ों के बीच हुई भयंकर लड़ाई, एक-दूसरे को पटक-पटककर पीटा; तोड़-फोड़ डाली खड़ी बाइक और कार
सांड़ों की इस लड़ाई में पार्किंग में खड़ी बाइकों का जो नुकसान हुआ है उसके लिए हम सभी को बुरा जरूर लगेगा. लेकिन देखिए आपसी लड़ाई में क्या हो गया आप भी माथा पिटेंगे. हंस-हंसकर लोट-पोट तो ही जाएंगे. लेकिन साथ में धक्का लेगा वो अलग. चलिए तुरंत देखिए ये मजेदार साड़ों की लड़ाई का वीडियो.