केयरटेकर के जाने पर झटपटाता दिखा हाथी, कभी बाइक तो कभी मालिक को पकड़ता; और फिर...
Elephant Viral Video: 27 सितंबर को शेयर की गई ये वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि केयरटेकर के जाने पर हाथी झटपटाता नजर आ रहा है. आप देख सकते है कि हाथी कभी अपने मालिक के बाइक को पकड़ता तो कभी मालिक को ही अपने सूंड से बाधा लिया है. इन दोनों का प्यार देखकर लोगों को भी प्यार आया है...