बिल्ली के सामने शेर बन रहा था कोबरा, पड़ा ऐसा झन्नाटेदार पंजा, नागराज को आ गई नानी याद
Viral Video: एक सांप अचानक बिल्ली पर हमला कर देता है, लेकिन बिल्ली का दिमाग शिकारी से भी तेज होता है और वह सांप के हर वार का मुंहतोड़ जवाब देती है, दरअसल, जैसे ही सांप हवा में उठकर अपना मुंह खोलकर बिल्ली पर हमला करता है तो वह सांप पर अपने पंजों से हमला कर देती है...