मैजिक पकड़ो ईनाम पाओ, जादूगर का खुला चैलेंज; दिमागदार ही कर पाएंगे खुलासा
Viral Magic Show: क्या जादू सच में होता है? अक्सर यह सवाल पूछा जाता है लेकिन इस वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे क्या कमाल की कलाकारी है. एक जादूगर 500 रुपये के नोट से जादू दिखा रहा है. इस दौरान वो नोट से मिट्टी बनाता है और मिट्टी से बादाम. इस कलाकारी को देखकर सभी वाह-वाह कहते हैं! लेकिन इस ट्रिक के बारे में कोई नहीं बता पता है. खुद जादूगर दावा करता है कि यह कोई जादू नहीं बल्कि ट्रिक है और इसे पकड़ने वाले को ईनाम भी दिया जाएगा.