बंदर को लगा सोशल मीडिया का चस्का, खाट पर बैठ लिए ऐसे ठाठ देख लोग बोले- कतई मौज काट रहा बेटा..
आ गया स्वाद...लाइफ के असली ठाठ तो ये बंदर ले रहा है. देखिए कैसे मोबाइल लेकर मस्त सोशल मीडिया पर वीडियो देखते हुए दिखाई दे रहा है. बंदर की ये मटरगश्ती वायरल हुई तो सबके सामने ऐसी पोल खुली कि देख लोग बोले-कतई घणी मौज काट रहा है बेटा.