लकड़बग्घे की नाक के नीचे से शिकार ले उड़ा चीता, जंगल सफारी पर आए लोगों ने कैमरे में कैद किया खतरनाक नजारा
जब जंगली जानवरों की बात आती है तो शेर और उसकी प्रजाती ही सबसे खतरनाक जानवरों में टॉप पर होती है. लेकिन लकड़बग्घे का झुंड़ इन शेर और चीता पर भी भारी पड़ जाता है. हालांकि, इस बार तो जीत चीता की ही हुई. सबसे तेज जानवर चीता अपने शिकार को आसानी से जाने नहीं देता. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि चीता एक बड़े से हिरण को लेकर पेड़ के सबसे ऊपरी सिरे पर जा पहुंचता है. वहीं, लकड़बग्घा ये देखता ही रह गया. ये अद्भुत नजारा वहां जंगल सफारी के लिए पहुंचे लोगों मे कैमरे में कैद किया. देखें