ब्रिज पार कर रही थी फैमिली तभी सामने से लटकता हुआ आया चिम्पैंजी, फिर जो हुआ देख नींद उड़ जाएगी
Animal Viral video: जानवर कब क्या कर दें आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. खासकर बंदर..जरा ये वीडियो देखें अब कैसे एक फैमिली वूडन ब्रिज पार कर रही थी. तभी सामने से एक चिम्पैंजी बंदर मस्त होकर झूलता हुआ आता है और पूरी फैमिली नीचे खड़ी होती है ऐसे में जरा देखिए माता-पिता की हालत कैसी हो जाती है क्योंकि उनके हाथ में छोटे बच्चे थे. तभी देखिए बंदर का क्या रिक्शन आता है. खूब वायरल हो रहा है वीडियो.