गजब का टोपीबाज निकला ये बच्चा, बिना गैस जलाए ही हवा में कड़ाही उछाल कर बनाया खाना
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने अपनी ऐसी कला दिखाई है कि आप भी देख कर चौंक जाएंगे. वीडियो में वो खाना बनाता दिखाई दे रहा है साथ ही वो गाना भी गा रहा है लेकिन गैस नहीं जल रहा. दरअसल, यह बच्चा खाना बनाने की एक्टिंग कर रहा है. हैरान करने वाली बात ये है कि इतना छोटा बच्चा जिस तरह की कलाबाजियां इस वीडियो में दिखा रहा है वो देख कर सब इसके फैन हो रहे हैं. खुद ही देखें वीडियो...