ब्लैक एंड ऑरेंज कलर में दिखा चुनरी प्रिंट सांप, दुनिया का ही नहीं पूरे यूनिवर्स में है सबसे छोटा!
आजकल काफी सांप का वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिल रहा है. एक पर एक किस्म का सांप किसी के घर से तो किसी के खेत से निकलता रहता है. ऐसे में एक अजीबोगरीब सांप का वीडियो देखने को मिला है. वो सांप ब्लैक और ऑरेंज कलर दिखा है. जो बहुत ही छोटा है. वीडियो को देख लोग हैरान हो गए है...