सयानी बिल्ली मौसी मटक-मटककर कर रही थी नाला पार, तभी सामने आ गया कुत्ता; फिर जो हुआ...
Cat Dog fight: ये वीडियो वाकई में काफी मजेदार है. वैसे कुत्ते बिल्लियों के कितने भी वीडियो देख लो होते मजेदार ही हैं. खैर, जरा ये वाला तो देखिए कैसे बिल्ली नाला पार करते हुए मटक-मटककर चल रही थी तभी अचानक से सामने कुत्ता आ जाता है. फिर क्या होता है खुद देखिए न दोस्त.