Funny Video: सरपट पेड़ पर चढ़ी बकरी लेकिन नीचे उतरने में छूट गए पसीने, धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ी
गजब सरदार! ये बकरी क्या कमाल कर गई. पहले तो पेड़ पर सरपट चढ़ गई लेकिन फिर नीचे उतरने लगी तो धड़ाम से गिर पड़ी. फनी वीडियो सोशल मीडया पर खूब वायरल हो रहा है. लेकिन जब ये वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हुआ तो लोगों ने उस पर कई तरह के कमेंट्स कर दिए एक यूजर ने लिखा- पक्का इसने भांग का पौधा खाया है आज तो दूसरे ने लिखा ये गजब है भाई लगता है रात को ज्यादा हो गई होगी.