King Cobra: कोबरा को बोतल में किया कैद, रेस्क्यू के बाद घरवालों ने ली चैन की सांस
Aug 21, 2023, 09:48 AM IST
बारिश के मौसम में काफी सांप देखने को मिलता है. ऐसे में जब आपके सामने कोबरा आ जाए तो हालत खराब हो जाती है. इस वीडियो में आप देख सकते है की एक घर में कोबरा निकल आया है. जिसको भगाने के लिए उसको बोतल में कैद किया गया है. जिसके बाद घरवालों ने किया चैन की सांस...