गाय और इंसान की दोस्ती का अद्भुत नजारा! 7 सालों से रोज साड़ी के शोरूम में आकर ये खाती है गाय माता
Cow video: रायपुर के महालक्ष्मी मार्केट में मनोहरा कपड़े की दुकान पर 7 सालों से लगातार एक गाय रोज आती है. वो दुकान का दरवाजा खुद खोलकर दुकान के अंदर चली जाती है. शोरूम के मालिक पदम डाकलिया गाय को भगाने की बजाय अपनी गद्दी पर बैठाते हैं. चंद्रमणी नाम से जानी जाने वाली ये गाय रोज दोपहर 3 बजे के करीब वहां आती है कुछ घंटे बिताकर है और फल और मिठाई खाकर चली जाती है. देखें वीडियो