क्या ड्रामेबाज निकला ये मगरमच्छ, मरने की एक्टिंग कर किया कछुए का शिकार फिर जबड़े में मुंह दबोच ले गया
मगरमच्छ का शिकार करने का तरीका तो आपको बता ही है चुपके से आता है और शिकार दबोच लेता है. अब वायरल हो रहा है ये एक्टिंग के कीड़े वाला मगरमच्छ. जिसने कछुए का शिकार करने के लिए पानी में पड़े-पड़े ही एक्टिंग की और फिर एक झटके में काम तमाम करके चलता बना. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो.