हिरण को नहीं दिखा कीचड़ में छिपा मगरमच्छ, लेकिन हमला होता ही किया ऐसा जबरदस्त काम कि मगरमच्छ के भी उड़ गए होश
Sep 04, 2023, 08:18 AM IST
हिरण नदी के किनारे पानी पीने आया था, लेकिन उसी वक्त मगरमच्छ भी वहीं घात लगाए बैठा था और किचड़ में ऐसा सना हुआ था कि हिरण को वह बिल्कुल भी दिखाई नहीं दिया. हालांकि, जब हिरण पर उसने हमला किया, तो हिरण ने अपनी जान बचाने के लिए कुछ ऐसा किया, जिसे देख आपके होश उड़ जाएंगे.