मजे से तैर रहे मगरमच्छ को भनक तक नहीं लगी, सेकंड्स में व्हेल ने बना लिया शिकार; देखें डरावना वीडियो
समुद्र की सबसे खतरनाक जीव ब्लू व्हेल को माना जाता है. इसी का शिकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें देख जा सकता है कि एक मगरमच्छ समुद्र में मजे से तैर रहा होता है. उसे भनक तक नहीं लगती और इतने में व्हेल उसे अपना शिकार बना लेती है. देखें डरावना वीडियो.