कौवे ने लिए कुत्ते के ऐसे मजे कि बदल कर रख दी उसकी चाल, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
Aug 09, 2023, 13:21 PM IST
पार्क में एक कुत्ता और एक कौवा मौजूद है. कौवा थोड़ी शरारत करने के मूड में है और इसलिए वह पार्क में बैठे कुत्ते से मजे लेने लग जाता है. वह उसे काफी परेशान कर देता है, जिसका बाद कुछ ऐसा होता है कि लोग वीडियो देश अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.